GA4-314340326 स्कूलों में भारतीयता की शिक्षा देने की जरूरत: विधायक राजेश कच्छप

स्कूलों में भारतीयता की शिक्षा देने की जरूरत: विधायक राजेश कच्छप

अपने विचार रखते विधायक राजेश कच्छप
angara(ranchi)  एसएस प्लस टू स्कूल चिलदाग में सोमवार को शिक्षा के विकास पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य वक्ता विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए बेहतर माहौल तैयार करना होगा। बच्चों को भारतीय की शिक्षा देने की जरूरत है। सामूहिक प्रयास व उत्तरदायित्व से ही शिक्षा व संस्थान का विकास होगा। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन इमानदारी से करना होगा। कहा कि शिक्षक अपने उत्तरदायित्व को समझे और छात्र हित में कर्तव्यों का पालन करें। मौके पर यहां 8 कमरे के नये बने विद्यालय भवन का उदघाटन किया गया। प्रधानाचार्या संगीता रवि ने कहा कि विद्यालय में 2200 विद्यार्थी अध्ययन रत है, उसके मुकाबले शिक्षण सुविधायें बहुत कम है, शिक्षकों की भी कमी है। स्कूल के भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है, चहारदीवारी नहीं है। मौके पर विद्यालय के विकास पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख दीपा उरांव, जिपस अनुराधा मुंडा, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा, मुखिया दुर्गा पाहन, कामेश्वर महतो, प्रधानाचार्या संगीता रवि, साकीर अंसारी, रब्बानी राज, शफीक अंसारी, अब्दुल इमाम अंसारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोनी देवी, शिवदास गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم