GA4-314340326 सीआईपी में 40 नर्सिंग ऑफिसर्स का किया गया स्वागत

सीआईपी में 40 नर्सिंग ऑफिसर्स का किया गया स्वागत

स्वागत समारोह में शामिल सीआईपी के नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर्स। 
 
  KANKE (RANCHI)।सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री (सीआईपी) में योगदान देने वाले 40 नर्सिंग ऑफिसर्स का बुधवार को स्वागत किया गया।इसका आयोजन सेन्ट्रल गवर्मेंट ट्रेंड नर्सेज यूनियन (सीजीटीएनयू), सीआईपी के द्वारा किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट सीआईपी की मेट्रोन स्वर्णबाला सुरीन ने नए ऑफिसर्स से कहा कि वे सभी पूर्ण समर्पण और सेवा भाव के साथ मरीजों की देखभाल करे तथा नर्सिंग वर्ग की गरिमा और मान सम्मान को आगे बढ़ाने का कार्य करें। कहा कि नर्सिंग पूरी तरह से सेवा का क्षेत्र है। इस अवसर पर सीजीटीएनयू, सीआईपी के अध्यक्ष शरद मसीह ने कहा कि संस्थान में मानसिक समस्याग्रस्त मरीजों की देखभाल, ईलाज आदि में नर्सिंग ऑफिसर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने यूनियन की ओर से उनको आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता देने की बात भी कही। नर्सिंग डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर सुमिता मसीह ने कहा कि मनोचिकित्सकीय समस्या से ग्रस्त मरीजों की देखभाल सामान्य मरीजों की तुलना में काफी चुनौतीपूर्ण है। इस मौके पर सभी 40 ऑफिसर्स जो राजस्थान, पुडुचेरी, दिल्ली, झारखंड सहित अन्य राज्यों के हैं का सीआईपी नर्सिंग परिवार में फूल तथा उपहार आदि भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मेट्रोन स्वर्णबाला सुरीन, अध्यक्ष शरद मसीह, सीटू के राज्य कोषाध्यक्ष अनिर्बान बोस, एसोसिएट प्रोफेसर सुमिता मसीह, महासचिव साइमन पीपी, पूनम कुमारी, अनिता कुमारी, रेहाना बेगम, मिनाती ओझा, वीर सिंह यादव, सुल्ताना बेगम सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। नए नर्सिंग ऑफिसर्स ने भी सीजीटीएनयू के प्रति अपना आभार जताया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم