GA4-314340326 पूर्व विधायक सीमा महतो ने कहा- हेमंत सोरेन ने साजिश करके मेरे पति को जेल भेजा

पूर्व विधायक सीमा महतो ने कहा- हेमंत सोरेन ने साजिश करके मेरे पति को जेल भेजा

 Anup Mahto/ Silli (Ranchi): हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी भाषणों में वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही वे कानून बनाएंगे, 1932 का खतियान ही स्थानीयता का आधार होगा। स्थानीयता को नियोजन नीति से जोड़ा जाएगा, बेरोजगारों को 5 हजार और एमए पास को 7 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही वे अपने वादों से पलट गए। ये बातें पूर्व विधायक सीमा महतो ने कहीं। वे तेतला में भदरू महतो के बेटे उपेन महतो, कांटाडीह में प्रकाश महतो के पुत्र पुस्तम महतो के शादी समारोह और बड़ाचांगडु में भागवत महतो के श्राद्धकर्म में शामिल होने आई थीं। 

हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना चाहिए 

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अमित महतो ने हेमंत सोरेन की वादाखिलाफी और जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए आंदोलन कर रहे थे, लेकिन साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया। झारखंड की जनता के हक की आवाज उठाने की सजा उन्हें दी जा रही है। ऐसी वादाखिलाफी हेमंत सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना चाहिए।

Former MLA Seema Mahto said- Hemant Soren conspired and sent my husband to jail

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم