GA4-314340326 खुखड़ी चुनने गई महिला पर पहले से झाड़ी में छिपा हाथी ने किया हमला, गंभीर रूप से हुई जख्मी

खुखड़ी चुनने गई महिला पर पहले से झाड़ी में छिपा हाथी ने किया हमला, गंभीर रूप से हुई जख्मी

हाथी के हमले में जख्मी महिला को रिम्स पहुंचाने आये झामुमो रामानंद बेदिया
angara(ranchi) अपने घर के बगल में खुखड़ी चुनने गये वैशाखी देवी पति महेश मुण्डा को शुक्रवार की सुबह छह बजे के समीप एक जंगली हाथी ने अपनी सूंढ़ से लपेटकर जमीन पर पटक दिया। घटना टाटी पंचायत के अश्वाबेड़ा में सुबह छह बजे के समीप हुई। वैशाखी देवी सुबह में खुखड़ी चुनने घर के बगल में ही स्थित झाड़ी में गई थी। झाड़ी में पहले से ही हाथी छिपा हुआ था। खुखड़ी चुन रही वैशाखी पर हाथी ने अचानक से हमला कर दिया। हाथी को देख वे दौड़ते हुए अपने घर की ओर भागी। हाथी ने दौड़ाकर उसे घर के पास पकड़ा और सूंढ़ से पटक दिया। हाथी के इस हमले में वैशाखी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके कमर, पैर व हाथ में चोट आई है। ग्रामीणों का हो-हल्ला सुनकर हाथी जंगल की ओर भागा। जख्मी महिला को झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सह सिल्ली विस प्रभारी टाटी मुखिया रामानंद बेदिया इलाज के लिए रिम्स ले आये। वनविभाग की ओर से वनरक्षी कृष्णा महतो ने पांच हजार रूपये की मुआवजा राशि प्रदान की। रामानंद बेदिया ने वनविभाग के अधिकारियों से बात हुई है। इस क्षेत्र से जल्द से जल्द हाथियों को खदेड़ने को कहा गया है। ज्ञात हो कि पिछले तीन माह से दो जंगली हाथी अनगड़ा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लगातार आतंक मचा रहे है। दिन में ये गांव में आ धमकते है। इससे लगातार लोगों में दहशत बनी हुई र्ह। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم