|
मैदान के बीचों बीच खड़ा बिजली तार पोल |
अनिल कुमार चौधरी /angara(ranchi) लुपुंग स्टेडियम में आजसू पार्टी के इस आयोजन के लिए पूरे दस घंटा तक जोन्हा फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से दिनभर उपभोक्ता परेशान रहे। लगभग 40 किमी लंबी लाइन की बिजली आपूर्ति को सुबह नौ बजे काट दी गई। इसके बाद शाम 6.53 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
इस लाइन में 362 ट्रांसफार्मर व करीब 17 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। बेड़वारी बिजली सब स्टेशन में सबसे ज्यादा लोड इसी फीडर में है। अनगड़ा प्रखंड के सुरसू, हरजालुम, बरवादाग, जोन्हा, गंगाघाट, हेसलाबेड़ा, कोयनाडीह, गवरबेड़ा, मेढ़ा, गुड़ीडीह, टाटी, काशीडीह के अलावा सिल्ली प्रखंड के हलमाद के कुछ इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
जोन्हा के उपभोक्ता दीनदयाल साहू ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ गलत किया गया। बिजली के बाधित रहने से काफी परेशानी हुई।
आजसू पार्टी के खिजरी विस के पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव ने कहा कि आदिवासी दिवस पर लुपुंग स्टेडियम में मैराथन दौड़ सहित अन्य इवेंट का आयोजन किया जा रहा था। चूंकी स्टेडियम के बीच में ही 11 हजार वोल्ट तार की पोल खड़ी है। और यह तार पोल जोन्हा मेन लाइन का है। इसलिए विभाग से इवेंट होने तक बिजली आपूर्ति बंद करने का आग्रह किया गया था। इसपर
बिजली विभाग टाटीसिलवे के एसडीओ बिरसा उरांव ने बताया कि लुपुंग स्टेडियम में आज कई प्रकार के स्पोटस इवेंट का आयोजन किया जा रहा था। इसकी जानकारी दी गई थी। इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से बिजली आपूर्ति बाधित की गई थी। पोल को बीच मैदान से हटाने के संबंध में कहा कि अभी ही ज्वाइन किये है। इसकी ज्यादा जानकारी नही है। पता करके बताते है।
वीडीओ देखे:
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.