GA4-314340326 कृषि मंत्री व स्थानीय विधायक ने किया लाह पोषक वृक्षों का पौधरोपण, लाह बीहन बैंक स्थापना के लिए 6500 पौधे लगाए गए

कृषि मंत्री व स्थानीय विधायक ने किया लाह पोषक वृक्षों का पौधरोपण, लाह बीहन बैंक स्थापना के लिए 6500 पौधे लगाए गए

पौधरोपण करते कृषि मंत्री व सुदेश महतो
silli(ranchi) कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत झारखंड राज्य सहकारी लाह क्रय विक्रय एवं आहरण संघ समिति( झास्कोलैम्पफ) रांची की ओर से लाह उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड के बंता गांव में शुक्रवार को लाह पोषक वृक्षों का रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख एवं स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, कांग्रेस पार्टी रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉ राकेश किरण, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी एवं अन्य अतिथियों ने लाह पोषक वृक्ष कुशुम का पौधे लगा कर इसकी शुरुआत की। विभाग की ओर  बताया गया कि लाह बीहन बैंक की स्थापना के उद्देश्य योजना अंतर्गत कुल 2.5 एकड़ भूभाग पर लाह पोषक बृक्ष लगाए जाएंगे।  जिसमें कुसुम, बैर सेमियालता समेत लगभग 6500 पौधों के साथ साथ फलदार बीच अमरूद आंवला पपीता आदि का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर बीडीओ पावन‌ आशीष लकड़ा, आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव संजय सिद्धार्थ, झामुमो के राधिका महतो, जयप्रकाश शर्मा राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान नामकोम, संजीत कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी रांची, झस्कोलैमपफ के विकास पदाधिकारी अर्चना गोठी, संजीत कुमार, शिष मोहसिन, प्रवीण कुमार,  मुखिया माधुरी सिंह मुंडा, समेत झास्कोलैम्पफ के कर्मी एवं किसान उपस्थित थे।

लाह की खेती करने वाले किसान लाह कृषक के नाम से जाने जाएंगे: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

मंचासीन कृषि मंत्री व सुदेश महतो
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य में लाह खेती को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण स्तर पर उनके उत्पाद का मूल्य संवर्धन कर ग्रामीणों को उद्यमिता के विकास को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा लाह को कृषि का दर्जा प्रदान किया गया है। जिससे अब लाख खेती से जुड़े किसान लाह कृषक के नाम से जाने जाएंगे। कृषकों को केसीसी ऋण  मिलेगा एवं लाह फसल से हुई आई कृषि आय की गणना में आएगी। कृषकों को मौसम आधारित फसल बीमा झारखंड राज्य फसल राहत योजना का लाभ मिलेगा साथ ही कृषि संबंधित योजना जैसे  पंप सेट,  ड्रिप इरिगेशन  का लाभ भी मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि लाह को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कृषि विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में कृषि एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं की समाधान के लिए  विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन जयश्री ने किया। 

बेहतर काम कर रही बंता लाह सहयोग समिति: सुदेश कुमार महतो 

सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने बंता लाह उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के सचिव रमेश चंद्र को क्षेत्र में लाह की खेती को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। वहीं उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य मिलना चाहिए। साथ ही कृषि के क्षेत्र जो युवा पीढ़ी आगे आ रही है, उसको हर संभव प्रोत्साहन की जरूरत है। किसानों की आत्मनिर्भरता के लिए वैश्विक बाजार से उन्हें जोड़ना आवश्यक है। किसान कृषि कार्य सुगमता से कर सके, इसके लिए सरकार को हर संभव तकनीक उपलब्ध कराने की जरूरत है। कृषि के क्षेत्र में महिलाओं के लिए माकूल वातावरण होना चाहिए। किसान उद्यमी को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं उन तक पहुंचें। उन्होंने कृषि मंत्री को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सिल्ली प्रखंड कार्यालय के समीप  25 एकड़ से अधिक की भूमि कृषि विभाग में आवंटित है जिसमें मात्र 4 से 5 एकड़ जमीन पर आम की फसलें हो रही है। बाकी की जमीन खाली पड़ी हुई है। बेहतर रूप से प्रबंधन कर इस जमीन का उपयोग किया जा सकता है। 

लाह किसानअपने उत्पाद को प्रसंस्करण कर बाजार में बेचे: झास्को लैंपस के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार सिंह 

झालकोलैम्पफ के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार  स्वीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत लाह मूल्य संवर्धन इकाई को जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। झासकोलैम्पफ का मुख्य उद्देश्य राज्य के लाह उत्पादक कृषकों को उनके  उत्पादों का मूल्य संवर्धन के पश्चात उचित लाभ दिलाना है एवं वॉइस मिलाओ उत्पादक कृषक अपने उत्पाद को कच्चा रूप में ना भेज कर प्राथमिक परिष्करण कर अपने उत्पाद को बाजार में बेच सके। जिसके लिए झाल्कोलैम्पफ सतत प्रयत्नशील है। 

इन्होंने भी रखे अपने अपने विचार

आरके मिशन रांची के सचिव भवेशानंद महाराज, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, सिल्ली प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, झामुमो के सिल्ली विस प्रभारी रामानंद बेदिया, रमेश कुम्हार, शंकर बेदिया। 


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم