GA4-314340326 शारीरिक छेड़छाड़ मामले में निर्दोष को जेल भेजने का आरोप, बीसा में ग्रामीणों ने बैठक कर किया विरोध

शारीरिक छेड़छाड़ मामले में निर्दोष को जेल भेजने का आरोप, बीसा में ग्रामीणों ने बैठक कर किया विरोध

निर्दोष को जेल भेजने का विरोध करते ग्रामीण
Angara (Ranchi)  बीसा के ग्रामीणों की बैठक मंगलवार को मंडा टांढ़ बीसा में हुई। इसकी अध्यक्षता बीसा मुखिया मंजोती देवी ने की। बैठक में  पांच वर्षीया छात्रा के शारीरिक छेड़छाड़ मामले में निर्दोष बिरसा बड़ाईक को जेल भेजे जाने का विरोध किया गया। ग्रामीणों ने कहा जबतक निर्दोष बिरसा का रिहाई नही होगा आंदोलन जारी रहेगा। बैठक के बाद ग्रामीणों ने एक आवेदन झारखंड के डीजीपी को दिया। इसमें कहा गया कि गैर सरकारी स्कूल की पांच वर्षीया छात्रा के साथ हुई शारीरिक छेड़छाड़ मामले में निर्दोष व्यक्ति बिरसा बड़ाईक को घटना का आरोपित बनाकर जेल भेज दिया गया। 
बीसा मुखिया मंजोती देवी
मुखिया मंजोती देवी ने बताया कि निर्दोष बिरसा को जेल भेजा गया है। सरकार अविलंब निर्दोष बिरसा को जेल से बाहर करे। और संदिग्ध आरोपित की पहचान कर मामले का खुलासा करें। 
बिरसा की पत्नी संजू देवी
बिरसा की पत्नी संजू देवी ने बताया कि इस मामले को लेकर वे डीजीपी से मिलेगी। वीडीओ फूटेज में बच्ची किसी “चीकू” का नाम ले रही है। जबकी बिरसा का चीकू नाम नही है। बगैर किसी छानबीन के ही बिरसा को जेल भेज दिया गया। 
बीसा उपमुखिया संजय भोगता 
बीसा उपमुखिया संजय भोगता ने बताया कि बिरसा बड़ाईक स्कूल में चालक के पद पर काम करता है। वह इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष है। उसे अविलंब रिहा किया जाए। निर्दोष बिरसा की रिहाई तक ग्रामीणों लगातार इस मामले को लेकर आंदोलन करते रहेंगे।  बैठक में मुख्य रूप से कपिल बड़ाईक, हरिहर बड़ाईक, दशरथ बड़ाईक, रोहित बेदिया, प्रदीप बड़ाईक, निरंजन बड़ाईक, महेश मुण्डा, परमेश्वर बड़ाईक, जग्गू महली, रामवृत बड़ाईक, पिंकी देवी, शिवशंकर लोहरा, बालेश्वर पाहन, कृष्णा बड़ाईक, बादल बड़ाईक, यदुवीर बड़ाईक, पुशुवा लोहरा, किस्टो मुण्डा, मनेश्वर महली सहित अन्य उपस्थित थे। 


वीडियो देखें: 




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم