बचाव कार्य में जुटे गांव का एक युवक। |
Anup Mahto/Silli (Ranchi): मूरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में गुरुवार शाम पौने चार बजे बड़ा हादसा हो गया। घास चरने के दौरान एक बैल गोलटू मांझी के कुएं में जा गिरा। ग्रामीणों की नजर कुएं पर पड़ी, तो लोग बैल को कुएं से निकालने का प्रयास करने लगे। बैल की जान बचाने के लिए 5-6 लोग कुएं में घुसे। उसके बाद बैल को जब कुएं निकाला जा रहा था, उसी क्रम में कुआं धंस गया। 5-6 लोग कुएं में ही चब गए। इसके बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। गांव वाले कुएं में दबे लोगों को बचाने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप और मूरी थाना प्रभारी विपुल कुमार झा दल-बल के करीब पौने पांच बजे मौके पर पहुंचे। उसके बाद जेसीबी को बुला कर बचाव कार्य शुरू किया गया है। सिल्ली बीडीओ भी मौके पर उपस्थित हैं।
बारिश की पानी से भरा हुआ था कुआं
बारिश की बजह से कुएं में काफी ऊपर तक पानी भरा हुआ है। हादसे के बाद कुछ में लोगों की जान बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि रेस्क्यू का काम सुरक्षित तरीके से पूरा हो जाए। कोई अनहोनी न हो।
25-30 साल पुराना है कुआं
गांव के लोगों ने बताया कि यह कुआं 25-30 साल पुराना है। मिशन की ओर से सिंचाई कार्य के लिए इस कुएं का निर्माण कराया गया था। उसके बाद से कभी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है।
रात 9 बजे दो शव निकाले गए
शाम 5 बजे के करीब सिल्ली बीडीओ, थाना प्रभारी और मूरी परभारी पहुंचे। एनडीआरएफ को सूचना दी गई। जेसीबी बुलाई गई। उसके बाद राहत कार्य में तेजी आई। कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब नौ बजे एक-एक करके दो शव निकाले गए। इसमें एक शव विष्णुचरण मांझी का, जबकि दूसरा मनोहर मांझी का था।
रमेश ने बैल की जान बचाने के लिए लोगों को बुलाया था
घटना के चश्मदीद भागीरथी मांझी ने बताया कि उसके पिता बहादुर मांझी भी कुएं में दबे हुए हैं। उनके अलावा रमेश मांझी और गुरुपद मांझी भी दबे हुए हैं। रमेश ने ही अपने बैल को कुएं से निकालने के लिए इन सभी को बुलाया था। भागीरथी ने बताया कि गोलटू मांझी की जमीन पर बना यह कुआं 25-30 साल पुराना था। कुएं पर बिजली का एक पोल रखा हुआ था। कुआं धंसने से वह अंदर चला गया, उसके वजह से भी लोग दब गए, निकल नहीं सके। अभी भी चार लोग दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने के एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.