|
साेहोवती देवी स्कूल में कार्यक्रम |
Angara (Ranchi) विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मंगलवार को सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल चिलदाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल के संस्थापक डा. अमर कुमार चौधरी व सचिव डा. कुमुद कला मेहता ने द्वीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम का उदघाटन किये। बच्चों ने आदिवासी जीवन दर्शन से संबंधित नृत्य गान प्रस्तुत किया। बच्चों को आदिवासी सभ्यता और संस्कृति के महत्व के बारे में बताया गया। डा. अमर कुमार चौधरी ने कहा आदिवासी जीवन दर्शन सभी का मूल है। हम आदिवसी जीवन दर्शन अपनाकर ही अपने प्रकृति को संरक्षित व सुरक्षित रख सकते है। डा. कुमुद कला मेहता ने बच्चों को विश्व में रहने वाली जनजातियों की संस्कृति और परम्परा की जानकारी दी।
प्रिंसिपल एडवर्ड लुगुन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर शरद शशि, उषा महतो, नीरज महतो, संजय कुमार, विभा सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.