GA4-314340326 गोड़ाडीह के दोसिमा में एक साल से चापाकल खराब, गांव में गंभीर पेयजल संकट

गोड़ाडीह के दोसिमा में एक साल से चापाकल खराब, गांव में गंभीर पेयजल संकट

खराब चापाकल दिखाते ग्रामीण
तारकेश्वर महतो/silli(ranchi)  सिल्ली प्रखंड के गोडाडीह पंचायत के दोसिमा गांव में जनक सिंह महतो के घर के समीप एक साल से चापाकल खराब रहने के कारण वहां के लोगों के बीच पेयजल की भारी किल्लत है । गर्मी के मौसम मे टोले के लोग नदी मे चुँवा खोदकर अपनी प्यास बुझा लेते थे लेकिन बरसात होने के कारण नदियों मे गंदे पानी बहता है और उसी गंदे पानी को पीने को मजबूर हैं।  स्थानीय ग्रामीण कार्तिक चंद्र महतो ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन को इसकी जानकारी देकर चापाकल मरम्मती की मांग की गयी बावजूद अब तक खराब चापाकल ठीक नहीं कराया गया है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आसपास के मिस्त्री से अपने स्तर से चापाकल ठीक कराने का प्रयास किया गया इस दौरान मिस्त्री ने बताया कि चापाकल का सिलेंडर गिर गया है जिसके कारण उसे नहीं बनाया जा सका। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता जीत मोहन सिंह मुंडा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चापाकल मरामती का जिम्मा पंचायत मुखिया को है ऐसी स्थिति में अगर चापाकल पिछले 1 सालों से खराब उसे जांच कर जल्द से जल्द बना दिया जाएगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم