GA4-314340326 अनगड़ा प्रखंड में प्रमुख व डीएसपी आफिस में अनगड़ा थाना प्रभारी ने किया ध्वजारोहण

अनगड़ा प्रखंड में प्रमुख व डीएसपी आफिस में अनगड़ा थाना प्रभारी ने किया ध्वजारोहण

ध्वजारोहण करते प्रमुख दीपा उरांव
angara(ranchi) अनगड़ा प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। अनगड़ा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख दीपा उरांव, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के कार्यालय अनगड़ा व अनगड़ा थाना परिसर में अनगड़ा थाना प्रभारी नवीन कुमार, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बीडीओ उत्तम प्रसाद, सिकिदिरी थाना परिसर में थाना प्रभारी सत्यप्रकाश रवि, उषा मार्टिन विवि अनगड़ा में प्रो. एएसी गर्ग, मां शारदा प्लस टू स्कूल गेतलसूद में जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, जेडी नेशनल बीएड कालेज हाहे में सचिव जेडी सिंह, सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल चिलदाग में सचिव डा. कुमुद कला मेहता ने किया।

जशपुरिया बीएड कालेज बीसा में संस्थापक जैलेन्द्र कुमार किया ्रध्वजारोहण
ध्वजारोहण करते थाना प्रभारी नवीन कुमार
जशपुरिया बीएड कालेज बीसा में संस्थापक जैलेन्द्र कुमार, प्लस टू हाई स्कूल चिलदाग में प्रिंसिपल संगीता रवि, शालिनी अस्पताल अनगड़ा में पूर्व उपप्रमुख अनवर खान, बलदेव चिल्ड्रेन एकेडमी लुपुंग में संयुक्त रूप से समाजसेवी नीलकंठ चौधरी व लुपूंग पंचायत मुखिया शांति देवी, हिल व्यू सहैदा में निदेशक जुल्फान अंसारी, जलविद्युत परियोजना कार्यालय सिकिदिरी में प्रोजेक्ट मैनेजर विनय अंगिरा, सिरका पंचायत सचिवालय में मुखिया रौशनलाल मुण्डा, टाटी पंचायत सचिवालय में मुखिया रामानंद बेदिया, गेतलसूद पंचायत सचिवालय में मुखिया शांति मुण्डा, नवागढ़ पंचायत सचिवालय में मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, कुच्चू पंचायत में मुखिया सहदेव बेदिया, हरातू पंचायत में मुखिया राजेन्द्र बेदिया, आरटीसी स्कूल अनगड़ा में प्रिंसिपल नरेन्द्र नाथ महतो ने ध्वजारोहण किया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم