GA4-314340326 बुंडू के हांजेद गांव का किया सामाजिक अध्ययन

बुंडू के हांजेद गांव का किया सामाजिक अध्ययन

हांजेद गांव का सामाजिक अध्ययन करती टीम
bundu(ranchi) रांची विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग की एक टीम सोमवार को बुंडू के सुदूरवर्ती गांव हांजेद का सामाजिक अध्ययन किया। इस टीम में पीजी के छात्र शामिल थे। टीम के नेतृत्व प्रोफेसर अविनाश कुमार सहाय व उन्नति साव कर रहे थे। पीजी के छात्रों ने गांव के आदिवासी समाज के रहन सहन, खान पान एवं जीवन-बसर के तौर तरीकों का अध्ययन किया। स्थानीय स्तर पर समाजसेवी दिलीप साहू व रघु एयरटेल टीम को गाइड कर रहे थे। प्रो. अविनाश कुमार सहाय ने बताया कि किसी भी समाज के संपूर्ण विकास से पहले उसका सामाजिक अध्ययन किया जाना चाहिए। सामाजिक डाटा इकटठा कर हम संबंधित समाज के बो में बेहतर तरीके से प्लानिंग कर सकते है। दिलीप साहू ने टीम को गाइड करते हुए विभिन्न पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم