GA4-314340326 कुणाल कुमार जयंती पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, बांसारुली बना चैंपियन

कुणाल कुमार जयंती पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, बांसारुली बना चैंपियन

विजेता टीम को पुरस्कृत करते पत्रकार तारकेश्वर महतो
silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड के लोवादाग पंचायत के पाटका मैदान में मंगलवार को स्व. कुणाल कुमार के जयंती पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बांसारूली एवं केसरडीह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।  केसरडीह की टीमो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6  ओवर में 5 विकेट खोकर 39 रन बनाएं। बसारुली  क्रिकेट टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5.4  ओवरों में 3 विकेट खोकर 40 रन बना कर प्रतियोगिता का चैम्पियन बना। केके क्लब पटका द्वारा आयोजित  इस प्रतियोगिता में आसपास के 8 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीम को दैनिक हिन्दुस्तान के पत्रकार तारकेश्वर महतो, स्व कुणाल कुमार के पिता अशोक सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी नंद किशोर महतो व उपविजेता टीम को दैनिक भास्कर के पत्रकार नंदकिशोर साय, समाजसेवी सह वायुसेना सेवा सेवानिवृत् नारायण सिंह ने  नगद एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।  

केसरडीह के लालकू कुमार बने प्लेयर आफ टुर्नामेंट
स्व. कुणाल कुमार के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते
मैन ऑफ द सीरीज केसरडीह के लालकु कुमार को, बेस्ट बेट्स मैन ऑफ द मैच बांसारुली के अशोक कुमार को एवं बेस्ट बॉलर केसरडीह  के रमेश को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का संचालन संतोष बड़ाइक, कुलदीप सिंह, एवं मनीष ने। कोमेंट्री गोपी एवं आकाश कुमार, एवं स्कोरींग विवेक कुमार ने किया। टूर्नामेंट के आयोजन में अश्विनी कुमार, विक्रम  कुमार महतो, प्रवीण सिंह, चंदन सिंह,  हर्ष कुमार महतो, अमित, हितेश, राहुल कुमार, गोपी कुमार, जयंत कुमार समेत क्लब के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم