|
शिलान्यास करते विधायक राजेश कच्छप |
Angara (Ranchi) खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने गुरूवार को बहुप्रतीक्षित हुंडरुफॉल और जोन्हा को सीधा जोड़नेवाले सड़क निर्माण कार्य का बुटगोड़ा में शिलान्यास किया। यह सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास दूसरी बार हो रहा है। इससे पूर्व दुसरे छोर से सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने किया था। मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस क्षेत्र के विकास के लिए एक दर्जन से भी अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र प्रारंभ होगा। राजेश कच्छप ने कहा कि पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बुटगोड़ा - सिंगारी सड़क जोन्हा फॉल को सीधे हुंडरुफॉल से जोड़ेगा, जिससे लोगों को 20 किमी दूरी कम हो जाएगी। साथ ही क्षेत्र के एक दर्जन गाँव आपस में सुगमता से जुड़ेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपने निगरानी में उच्च गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण कराने का आह्वान किया। यह सड़क जोन्हा- पुरबडीह मार्ग को अनगड़ा- हुंडरुफॉल सड़क से जोड़ेगी, सड़क की लंबाई 6.5 किमी तथा प्राक्कलन 16 करोड़ रुपये है। पथ निर्माण विभाग के अधीन क्लासिक इंजिकॉम के द्वारा कार्य किया जाएगा। मौके पर प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, फाल्गुनी शाही, मुखिया सहदेव बेदिया, विक्की बेदिया, बालेश्वर बेदिया, राजेन्द्र मुंडा, एतवा उरांव, मकर सिंह मुंडा, जोन तिग्गा, फारुख खान, शफीक अंसारी, नईम अंसारीअंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.