GA4-314340326 आजसू पार्टी फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन बनी जीपी हाई स्कूल खोपीसरना

आजसू पार्टी फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन बनी जीपी हाई स्कूल खोपीसरना

चैंपियन जीपी हाई स्कूल खोपीसरना के साथ सुदेश महतो  
angara(ranchi) आजसू पार्टी द्वारा टाटी स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन जीपी हाई स्कूल खोपीसरना की टीम बनी। फाइनल मैच में खोपीसरना ने मुण्डा ब्रदर्श सरना ढीपा को हराया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा ने की। इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पढ़ो व खेलो कंसेप्ट के तहत बच्चें पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में शामिल हो। पढ़ेगा सिल्ली खेलेगा सिल्ली की परिकल्पना पूरे सिल्ली विस में लागू किया जाएगा। आपको खेलकूद के संसाधन के साथ साथ शिक्षा के लिए भी संसाधन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। इमानदारी से काम करने की जरूरत है। सिल्ली विस में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद व आधुनिक खेती के मामले में विशेष काम करने की तैयारी चल रही है। जल्द ही इसका फलाफल देखने को मिलेगा। जाेन्हा को एक पर्यटन कोरिडोर बनाने की कवायद चल रही है। 
 
लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से करे मेहनत: राजेन्द्र शाही मुण्डा
टीम को पुरस्कृत करते राजेन्द्र शाही मुण्डा
राजेन्द्र शाही मुण्डा ने कहा कि टाटी में मैराथन दौड़ व फुटबाल टुर्नामेंट के माध्यम से खेलों का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। आजसू पार्टी का लक्ष्य है शिक्षा के साथ साथ खेलों का क्रमिक विकास हो। वर्तमान समय में खेलों में भी कैरियर बनाने की अपार संभावना है। इमानदारी से अपने निर्धारित लक्ष्य के प्रति मेहनत करने की जरूरत है। सफलता जरूर मिलेगी। 

सुदेश कुमार महतो ने टाटी मैराथन दौड़ के विजेताओं को किया पुरस्कृत

मैराथन के विजेता को पुरस्कृत करते सुदेश कुमार महतो
विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 12 हजार नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। तीसरे व चौथे स्थान पर अनगड़ा व अश्वाबेड़ा की टीम को 8-8 हजार रूपया देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आदिवासी दिवस(9 अगस्त) को आयोजित टाटी मैराथन दौड़ के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। 

टुर्नामेंट व मैराथन दौड़ के सफल आयोजन में इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

शंकर बेदिया, दिलीप बेदिया, वीरेन्द्र मुंडा, टाटी पूर्वी पंचायत समिति सदस्य सुधु बेदिया, सुरसु मुखिया सुमित्रा देवी, महिला प्रखंड अध्यक्ष घासनी देवी, बबलू अंसारी, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अमर सिंह मुंडा, सचिव बिक्रम ठाकुर,  श्याम सुंदर बेदिया,  सूरज मुंडा, बिपिन मुंडा, दीनदयाल बेदिया ( दिनु ) बुधेश्वर मुंडा, बलराम मुंडा, लखी मुंडा,  विक्रांत ठाकुर, अरविंद मुंडा, लकी मुंडा, रोहन मुंडा, घासु मुंडा आदि लोग उपस्थित थे। 


वीडीओ भी देखे: 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم