GA4-314340326 गेतलसूद में रांची पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन बनी गुड़ीडीह

गेतलसूद में रांची पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन बनी गुड़ीडीह

टुर्नामेंट का उदघाटन करते थानेदार नवीन कुमार
Angara (Ranchi) सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर रांची पुलिस द्वारा आयोजित एकदिवसीय फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन गुड़ीडीह की टीम बनी। टुर्नामेंट का आयोजन अनगड़ा थाना की पुलिस ने किया। गेतलसूद मैदान में रविवार को खेले गये फाइनल मैच में गुड़ीडीह ने ब्लौरा की टीम को सडनडेथ में 5-4 से हराया। टुर्नामेंट में आठ टीमें शामिल हुई। मुख्य अतिथि अनगड़ा थानेदार नवीन कुमार थे। विशिष्ट अतिथि एसआई संतोष गिरी, गेतलसूद के उपमुखिया शंकर बैठा, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो व भाजपा एससी मोरचा के जिला महामंत्री संजय नायक थे। 

चैंपियन टीम को दस हजार नकद, जर्सी सेट, फुटबॉल व ट्राफी देेकर दिया गया 

चैंपियन गुड़ीडीह की टीम
विजेता टीम को दस हजार नकद व उपविजेता टीम को सात हजार नकद सहित ट्राफी, जर्सी सेट व फुटबाल देकर सम्मानित किया गया। प्लेयर आफ टुर्नामेंट ब्लौरा के मानवेल टोप्पो व प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार गुड़ीडीह के गोलची राजू उरांव को दिया गया। गेतलसूद में पहली बार सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर फुटबाल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। 

पढ़ाई के साथ खेलों में भी करियर बनाने की असीम संभावना: थाना प्रभारी 

उपविजेता ब्लौरा को पुरस्कृत करते एसआई संतोष गिरी
थानेदार नवीन कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से भटके हुए युवकों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलती है। साथ ही इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए मंच मिलता है। पढ़ाई के साथ खेलों में भी है कैरियर बनाने की असीम संभावना है। इस अवसर पर आयोजन समिति के दिलीप मुण्डा, बिटटू लोहरा, राजेश लोहरा, मनीष मुण्डा, दीपक मुण्डा, कुलदीप लोहरा, चंदन मुण्डा, संदीप लोहरा, रोहित लोहरा, रामचन्द्र मुण्डा सहित अन्य उपस्थित थे। 

ब्लौरा के मानवेल बने प्लेयर आफ टूर्नामेंट


प्लेयर आफ टुर्नामेंट मानवेल को पुरस्कृत करते उपमुखिया शंकर बैठा
गेतलसूद में पहली बार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कराये गये फुटबाल टुर्नामेंट का ग्रामीणों व गणमान्य लोगों ने स्वागत किया है। गेतलसूद के उपमुखिया शंकर बैठा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से खेल के साथ साथ यूुवा विकास को भी मदद मिलती है। नायक समाज के रांची जिलाध्यक्ष संजय नायक बताते है अनगड़ा थाना प्रभारी नवीन कुमार के व्यक्तिगत प्रयास से यह टुर्नामेंट संभव हो पाया। थानेदार ने युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक अभिनव पहल की शुरूआत की है। इस कार्यक्रम में पुलिस को ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिला। 

वीडियो देखिए:




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم