GA4-314340326 हरातू के ढेलुवाखूंटा खालसा में एक पखवाड़ा से विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

हरातू के ढेलुवाखूंटा खालसा में एक पखवाड़ा से विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
Angara (Ranchi) हरातू पंचायत के ढेलुवाखूंटा खालसा में एक पखवाड़ा से विद्य़त आपूर्ति ठप्प होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर के पास जाकर विरोध प्रदर्शन किया। ट्रांसफार्मर के खराब होने से गांव में एक पखवाड़ा से बिजली आपूर्ति ठप्प है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। खराब ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर अनेकों बार विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया गया। लेकिन समस्या बनी रही। बारिश और हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण डरे हुए है। विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को दो दिनों के अंदर नही बदला गया तो सिकिदिरी-गोला मार्ग को बंद किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने बताया की बिजली रोजमर्रा की जरूरत है हेमंत सोरेन सरकार में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अधिकारी जनता की बात नहीं सुनते, पूर्ववर्ती सरकार में एक दिन में ट्रांसफार्मर बदल जाती थी आज हर क्षेत्र में स्थिति काफी भयावह है। विरोध प्रदर्शन के दौरान विक्की सिंह वालिया, प्रदीप सिंह, रामजीत रजवार, सत्यपाल राउत, गौतम सिंह, विनोद प्रजापति, कृष्ण गोपाल भद्र, संतोष बिरहोर, चैतू बेदिया, अर्जुन प्रजापति, ममता देवी, बबलू सिंह, खोमा देवी, पूनम सिंह, गीता देवी, वीना देवी, टिंकू प्रजापति, गोपाल सिंह, सूरज रजवार आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم