|
जशपुरिया पब्लिक स्कूल बीसा के संचालन समिति के सदस्य |
angara(ranchi) जशपुरिया पब्लिक स्कूल बीसा के संचालन समिति के सदस्यों की बैठक सोमवार को विद्यालय प्रांगण में हुई। इसकी
अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने की। बैठक में आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। साथ ही कमिटि का विस्तार किया गया। निर्णय हुआ कि वर्ष 2024 तक स्कूल को पूर्णरूप से पेपरलेस कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। साथ ही गुणात्मक शिक्षा के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। न्यूनतम शुल्क में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा घर घर देने का सामूहिक संकल्प लिया गया। 'मिशन चन्द्रगुप्त' लांच, आईआईटी जेईई, एनडीए, एनईईटी, सीएलएटी, सीयूटी सहित अन्य महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारी कक्षा 6 से ही कराने की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूल में भारतीय मूल्यों व अत्याधुनिक तरीके से बच्चों को शिक्षित किया जाएगा। न्यूनतम शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक हर्ष राज, प्रिंसिपल शालिनी प्रिया, संजय नायक, गेतलसूद मुखिया शांति मुण्डा, बीसा मुखिया मंजोती देवी, रोहित बेदिया, गौरीशंकर मुण्डा, उपमुखिया संजय भोगता, बसंती बड़ाईक, कपिल बड़ाईक, गणेश दास गोस्वामी, राजेश लोहरा, बिगेश्वर महतो, दिगंबर दास गोस्वामी, सुमित कुमार बड़ाईक, चंदन बड़ाईक, विक्रम बैठा, मनोज कुमार गोसाई सहित अन्य उपस्थित थे। बच्चों का भविष्य गढ़ने को लेकर दिशा और दृष्टि प्रदान करनेवाली शिक्षा दी जा रही: निदेशक हर्ष राज
|
निदेशक हर्ष राज |
स्कूल के निदेशक हर्ष राज ने बताया कि पूरा क्षेत्र गरीब, मजदूर व किसान बहुल है। ऐसे में इनके बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन महंगी होती। ऐसे समाज के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन न्युनतम शुल्क में उपलब्ध हो सके इसका प्रयास किया जा रहा है। वैभवशाली भारतीय पुरातन शिक्षा पद्धति व आधुनिक तरीके के बीच सामंजस्य बैठाकर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। बच्चों का भविष्य गढ़ने को लेकर दिशा और दृष्टि प्रदान करनेवाली शिक्षा दी जा रही है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.