|
हेल्थ केयर सेंटर का उदघाटन |
Rahe (Ranchi) राहे प्रखंड के मुख्य मार्ग बड़ा तालाब के समीप मां जगदम्बे हेल्थ केयर सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया गया। हेल्थ केयर सेंटर में जेनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, दाँत रोग, शिशु चिकित्सा आदि का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में कम खर्च में बेहतर इलाज की व्यवस्था होगी। लोगों को आयुष्मान कार्ड पंजीकरण करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उद्धाटन के अवसर पर जिला परिषद सदस्य बादल महतो, उप प्रमुख उमेश महतो, धनंजय महतो, जलेश्वर महतो, जीतलाल महतो मोहन महतो, सेंटर के राजेश महतो, दिनेश महतो, दामोदर महतो, खगेश्वर महतो, नरेंद्र महतो आदि मौजूद थे।
एमएमजीयू ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, एक सौ रोगियों की हुई जांच
शुभारंभ के बाद एमएमीजयू रांची के सौजन्य से मां जगदम्बे हेल्थ केयर सेंटर राहे के परिसर में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 लोगों ने विभिन्न प्रकार के बीमारियों का निशुल्क जांच कराया। इन्हें आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवा भी दिया गया। शिविर में डॉ धनेश्वर मेहता, डॉ राहुल राज, डॉ रविन्द्र प्रसाद,डॉ प्रज्ञा रंजन,डॉ एम जाकिर,डॉ प्रभाकर प्रमाणिक की टीम ने जेनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, दांत, हड्डी,आदि से सम्बंधित बीमारियों का इलाज कराया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.