GA4-314340326 उषा मार्टिन में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, दायित्वबोध से स्वतंत्रता का संरक्षण: एसबीएन शर्मा

उषा मार्टिन में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, दायित्वबोध से स्वतंत्रता का संरक्षण: एसबीएन शर्मा

ध्वजारोहण करते एसबीएन शर्मा
angara(ranchi)  उषा मार्टिन में आजादी का महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्लांट प्रमुख एसबीएन शर्मा ने कहा कि देश की आजादी का बहुत बड़ी किमत हमने चुकायी है। ऐसे में इस आजादी को कायम रखने के लिए अधिकार के साथ दायित्वबोध जरूरी है। दायित्व के साथ ही आजाद भारत को आगे बढ़ा सकेंगे। यह कत्र्तव्य बोध हरेक नागरिक को अपने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक जीवन में पालन करना होगा। श्री शर्मा ने कहा कि कारखाना के स्तर पर भी सुरक्षा व्यवस्था, उत्पादकता और समन्वय को बढ़ाने की जरूरत है, ताकि कारखाना निरंतर विकास करता रहे। झंडोत्तोलन के पूर्व कारखाना परिसर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया, जिसकी सलामी प्लांट प्रमुख एसबीएन शर्मा ने लिया। झंडोतोलन नरोतम महतो ने किया। 

उत्कृष्ट सेवा देने वाले सुरक्षाकर्मी हुए सम्मानित
एसबीएन शर्मा
इस अवसर पर बेहतर कार्य संस्कृति और सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य करनेवाले सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया गया। एसपी डिवीजन में झंडोत्तोलन आरके जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में कार्मिक प्रमुख एनएन झा, सुरक्षा प्रमुख सीएम दास, यूनियन के दशरथ महतो, बिगल लोहार, शेखर पिल्लई, मनोज महतो,  सहजनाथ महतो, बादल बूतकुमार, विश्वकर्मा महतो आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष राज ने किया। इस दौरान आसपास के स्कूल के बच्चों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके सफल प्रतिभागियों को मिटठाई एवं उपहार प्रदान किया गया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم