GA4-314340326 स्वतंत्रता दिवस समारोह इतिहास से जुड़ने का माध्यम: डा. अनिल कुमार

स्वतंत्रता दिवस समारोह इतिहास से जुड़ने का माध्यम: डा. अनिल कुमार

विजेता को सम्मानित करते
silli(ranchi)  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श उच्च विद्यालय प्रांगण में झण्डोतोलन आदरणीय समाज सेवी   रतनलाल महतो द्वारा किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भाषण में प्रथम स्थान अपर्णा महतो, द्वितीय स्थान संजय सेन और तृतीय स्थान प्रियंका कुमारी रही ,नृत्य में प्रथम स्थान सुजल कुमार महतो ,द्वितीय स्थान सहाना खातून तृतीय स्थान प्रियंका संतानी तथा पिरामिड में सोमनाथ ग्रुप प्रथम स्थान  जिसमें प्रतिभागियों में रखो, हरि ,अमित ,निपेन ,भुनेश्वर भल्लू, विक्की आदि शामिल थे।
सम्मानित करते डा.अनिल
विद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ अनिल कुमार ने कहा की स्वतंत्रता दिवस, हमारे लिए अपने इतिहास से पुनः जुड़ने का अवसर होता है। यह हमारे वर्तमान का आकलन करने और भविष्य की राह बनाने के बारे में चिंतन करने का अवसर भी है। आज हम देख रहे हैं कि भारत ने न केवल विश्व मंच पर अपना यथोचित स्थान बनाया है, बल्कि अंतर-राष्ट्रीय व्यवस्था में अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाया भी है। इस मौके पर उप-प्रधानाचार्या  पुष्पा महतो, वरीय सहायक शिक्षक अशोक कुमार एवम बासुदेव महतो, सहायक शिक्षिका अनीता नायक, जुवंती महतो, सबिता कुमारी ,प्राणनाथ, लक्ष्मी कुमारी, एमडी फ़हिमुद्दीन, विकास कुमार,अनुभा कुमारी सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم