silli(ranchi) रेल अधिकारी एवं चिकित्सकों हर घर रक्तदान अभियान के तहत साइकिल यात्रा पर निकले रक्त वीर जयदेव रावत का किया गया भव्य स्वागत, बता दें कि रक्तदान को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बंगाल से साइकिल यात्रा पर निकले जयदेव रावत मंगलवार देर शाम को मुरी पहुंचे, जहां मुरी रेल अधिकारी एईएन एके तिवारी, सीनियर डीएमओ डॉ जे कछप आदि ने उनका भव्य स्वागत किया। डीएमओ ने बताया कि आज के समय में जहां लोग स्वार्थी हो गए हैं। अपने और अपने परिवार के लोगों के लिए ही सोचते हैं। वही जगदेव रावत जैसे लोग भी हैं जो पूरे समाज के लिए सोच रहे हैं। रक्तदान को लेकर लोगों में जो कई प्रकार के भ्रम पैदा होते हैं, उसे जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे देश में साइकिल यात्रा करने का ठाना है। इधर जयदेव रावत ने बताया कि पिछले 1 अक्टूबर 2022 से कोलकाता से साइकिल से रक्तदान जागरूक को लेकर लोगों के बीच जागरूक कर रहे हैं यह साइकिल से झारखंड ,धनबाद, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू ,कश्मीर, राजस्थान ,गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,उड़ीसा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पडुचेरी आदि जगह होते हुए वापस पश्चिम बंगाल लौट रहे हैं।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.