|
स्वर्णरेखा महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य |
piska nagri(ranchi) इक्कीसो महादेव के संरक्षण एवं स्वर्णरेखा नदी के पुनरुत्थान के लिए नगड़ी के रानी चुंवा से इक्कीसो महादेव तक कांवर यात्रा रविवार को किया गया। हजारों भक्त रानी चुंवा से जल उठाकर यात्रा के लिए पैदल रवाना हुए। पीयूष पाठक के द्वारा स्वर्णरेखा नदी की प्राकृतिक एवं भौगोलिक स्थिति को बचाए रखने के लिए एक कावड़ यात्रा का आयोजन नदी के उद्गम स्थल रानी चुंवा में किया गया। हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने उद्गम स्थल से जल उठा कर पहाड़ी मंदिर एवं चुटिया स्थित शिव मंदिर पहुंचे इससे पहले पीयूष पाठक के द्वारा उद्गम स्थल में भगवान महादेव की आरती की गई इस क्षेत्र में स्वर्णरेखा के उद्गम से लेकर विसर्जन तक के क्षेत्र को पूर्ण रूप से परिमार्जित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया है। नगड़ी में आए हुए सभी अतिथियों का स्वर्णरेखा महोत्सव के बैनर तले स्वागत एवं व्यवस्था किया गया।
इन गणमान्य लोगों ने कांवरियों का किया स्वागत
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि भूषण भगत, तपेश्वर केसरी, हेमंत केसरी, चूड़ामणि महतो, प्रदीप महतो, केशव कुमार भगत, कमलेश केसरी, मनोज महतो, संजीव केसरी, रवि केसरी, निशांत भगत, हजारी प्रसाद, कमलेश केसरी, जयनाथ पांडेय, चंद्रशेखर पाठक, विजय केसरी, डॉक्टर सुनील, महावीर महतो, दिलीप महतो, लाला चौधरी, पप्पू सिंह, दौलतराम केसरी, शीला देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चुटिया एवं रांची से आए हुए सभी कांवरियों का स्वागत किया
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.