शनिवार की रात को मांडर थाने में अपनी समस्या को लेकर बैठीं कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं। |
Pradip Gupta/Mandar (Ranchi) : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मांडर की दर्जनों छात्राएं शनिवार शाम को स्कूल की विभिन्न समस्याओं को लेकर उबल पड़ीं। वे देर शाम को इन समस्याओं को लेकर डीसी से मिलने रांची चलो का नारा लगाती हुईं विद्यालय के गेट से बाहर निकल भागीं। एनएच-75 पर करीब साठ से अधिक की संख्या में छात्राएं तीन किलोमीटर चलकर जुलूस की शक्ल में नारा लगाती हुईं मांडर चौक पहुंचीं। देर शाम में इतनी संख्या में एक साथ छात्रओं के सड़क पर उतर आने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ये छात्राएं जा कहां रही हैं। बाद में लोगों ने छात्राओं को रोककर उनसे बात की। छात्राओं ने बताया कि वे लोग डीसी से मिलने के लिए रांची जा रही हैं। लोगों ने उन्हें समझा-बुझाकर मांडर थाना तक पहुंचाया। थाने में भी आक्रोशित छात्राएं रांची डीसी राहुल सिन्हा को बुलाने की मांग कर रही थीं। इस दौरान ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों को छात्राओं ने रो-रोकर बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उनका बुरा हाल है। शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई-लिखाई ठीक से नहीं हो पा रही है। सुबह का नाश्ता समय पर नहीं मिल रहा है। साथ ही, खाना-पीना भी मीनू के अनुसार नहीं निलता है। अधिकतर छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली है। खेल सामग्री, किताब-कॉपी, बैंड ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कपड़े, मच्छरदानी व दैनिक उपयोग की चीजें नहीं मिलती है। किसी भी मामले में शिकायत करने पर समस्या का समाधान करने के बजाय उलटे उन्हें ही दंडित किया जाता है। शिकायत करने पर ही 27 जुलाई को दसवीं कक्षा की छात्राओं को चार घंटे तक धूप में खड़ा रखा गया था।
सोमवार को टीम के साथ विद्यालय जाएंगे बीडीओ
छात्राओं के थाने में मौजूद होने व उनके द्वारा अपनी शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर डीसी को बुलाने की सूचना मिलने पर मांडर बीडीओ सुलेमान मुंडरी मांडर थाना पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से वार्ता की और सिलसिलेवार ढंग से उनकी समस्या और शिकायतें सुनीं। बाद में वहां विद्यालय की वार्डेन इंदु केरकेट्टा भी पहुंची। बीडीओ ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतें व समस्याओं को वे लिख लिए हैं। ऊपर के अफसरों तक पहुंचा देंगे। सोमवार को वह टीम के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आकर उनकी समस्या के निराकरण का प्रयास करेंगे। इसके बाद रात करीब 10 बजे सभी छात्राओं को प्रशासन ने विद्यालय पहुंचाया।
वीडियो में देखिए क्या कह रहीं छात्राएं...
Mandar: Girl students of Kastubra came out on the road at night to tell their problems to DC
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.