एस सनातन को श्रद्धांजलि देतीं पूर्व विधायक। |
Silli (Ranchi): पूर्व विधायक सीमा महतो ने कहा कि झारखंड में मुद्दों की बाढ़ है। यह राज्य मुद्दों और चुनौतियों से घिरा हुआ है। हम आज अपने ही राज्य में अपनी पहचान और अधिकार के लिए सड़कों पर हैं। लोकतांत्रिक तरीके से अपना अधिकार मांगने पर जेल भेजा जा रहा है, इस बात को यहां के हर आदिवासी और मूलवासी को समझना होगा। झारखंड गठन के बाद भाजपा, आजसू, झामुमो व कांग्रेस सभी पार्टियों की सरकार बनी, लेकिन इन सभी ने आजतक झारखंड की जनता को ठगा है।
कांटाडीह गांव जानेवाली जर्जर सड़क की मरम्मत हो
पूर्व विधायक बड़ा मुरी निवासी इंडाल हाई स्कूल के पूर्व प्राचार्य एस सनातन के श्राद्ध-कर्म में शामिल होने और बाइक दुर्घटना में घायल राहे के सताकी निवासी अमीष महतो से मिलने सिगपुर नर्सिंग होम मुरी आई हुई थीं। इसी दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में सीमा ने कहा कि राजनीति में धनबल का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जनप्रतिनिधि चाहे जो भी हो, अगर आप चंद लालच में अपना बहुमूल्य वोट देते हैं, तो समस्या छोटी रहे या बड़ी जनप्रतिनिधि के समक्ष नहीं रख सकते। पूर्व विधायक ने प्रशासन से मूरी-गोला पथ से कांटाडीह गांव जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत शीघ्र कराने की मांग की।
People of Jharkhand have been duped by all parties: Seema Mahto
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.