धीरज साहू को सम्मानित करते |
बंसिया में दिया जाएगा एक एंबुलेंस: धीरज प्रसाद साहू
एंबुलेंस देने की घोषणा करते धीरज साहू |
धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि बंगाल की तर्ज पर झारखंड में सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाए। इसके लिए आगामी संसद के सत्र में इस मामले को उठायेंगे। कहा कि सूड़ी समाज को हक व अधिकार के लिए एकजुट होना होगा। हमें अपनी पहचान स्थापित करना होगा। दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि महिलाओं की 100 प्रतिशत भागीदारी संगठन में सुनिश्चित किया जाये, साथ ही नारी उत्पीड़न व दहेज प्रथा को समाप्त करने, आर्थिक रूप से कमजोर लड़की का समाज के सहयोग से आदर्श विवाह कराने पर समाज आगे आये। इस मौके पर झारखंड सरकार से पिछड़ी जाति को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गई।
सम्मेलन में उपस्थित सुड़ी समाज की महिलाएं |
अध्यक्षता विरेंद्र साहू व संचालन राजन साहू ने किया। बैठक में पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, जैक के सदस्य डा. राधामोहन साहु, अजीत साहू, राधेश्याम साहु, सचिदानंद चौधरी, कृष्णा मुरारी साहु, उमेश साहु, उदय साहु, उपेन साहू आदि ने भी अपने अपने विचार रखे। सम्मेलन में बंसिया व बसतपुर पंचायत के सूढ़ी समाज के सदस्य शामिल हुए।
इनका रहा योगदान: बलराम साहु, जितेंद्र साहू, संतोष साहु, रुपेश साहु, राधारमण साहु, शंभू साहु, वसंत साहु, प्रदीप साहू, निवारण साहु, दिलीप साहु, ओम साहु, धीरज साहु, सुजीत साहु, दीपक साहु, सिद्धार्थ साहू, रमेश साहू, अरूण साहू, बिनोद साहू, मुक्ति साहू, सतानंद साहू।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.