संस्कार भारती की बैठक में उपस्थित लोग |
राष्ट्र एवं समाज के हित में भारतीय कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में संस्कार भारती लगातार प्रयासरत
राष्ट्र एवं समाज के हित में भारतीय कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में संस्कार भारती लगातार प्रयासरत है। संस्कार भारती के प्रांतीय महासचिव संजय श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। बैठक में संस्कार भारती के रांची जिला ग्रामीण इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। पहले चरण में सिल्ली के विष्णु गिरि को संयोजक बनाया गया। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सुशील अंकन ने इसकी विधिवत घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण इकाई के बाकी के पदाधिकारियों का चयन एवं उनके दायित्वों की घोषणा अगले बैठक में की जाएगी। इससे पूर्व प्रखंड के विभिन्न गांव से आए लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। झूमर, भादुरिया, पंच परगनिया गीत समेत कई प्रकार के कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। बैठक में राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, रुद्राक्ष सिंहदेव, कृष्ण चरण कोइरी, ठाकुरदास कोइरी, लाल मोहन बड़ाइक, हरिराम लोहरा, रघुनाथ महतो, कंचन सोनार, दिलीप कुमार दे, रंजीत चंद्रा, नरोत्तम गोराई, सरोज सिंह, दशरथ महतो, विनय चक्रवर्ती समेत दर्जनों कलाकार मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.