|
गेस्ट का स्वागत करती मधुलिका कौशिक |
angara(ranchi) उषा मार्टिन विवि में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन झारखंड सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा निदेशालय के सचिव डॉ राहुल पुरवार ने किया, उन्होंने इस विषय पर अपने विचार साझा किया और एनईपी से जुड़ीं महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। डॉ पुरवार ने झारखंड राज्य में एनईपी को लागू करने में सरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के अतिरिक्त विवि के शिक्षकों को एनईपी और शिक्षा क्षेत्र में इसके महत्त्व के बारे में विस्तृत जानकारी देना है। यह कार्यक्रम 21 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। एफडीपी में सेंट जेवियर्स कॉलेज, जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज और योगदा सत्संग महाविद्यालय सहित रांची और उसके आसपास के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल हुए। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों व विद्वानों का यह विविध समूह सहयोगात्मक शिक्षा और जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में एनईपी में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध मुख्य वक्ता शामिल होंगे। मुख्य वक्ताओं में प्रो देव व्रत सिंह, प्रो सुरेश गर्ग, प्रो पिताबास प्रधान, प्रो. मधुलिका कौशिक, डॉ शशि सिंह, डॉ राज कुमार शर्मा, डॉ. रमेश शर्मा और प्रो रमन झा शामिल हुए। बताया गया कि यह विवि अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और भारत में शिक्षा की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.