|
विजेता खिलाड़ी |
anagara(ranchi) झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सौजन्य से चौथा जिला स्तर इंटर स्कूल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ| जिसमें प्रोजेक्ट उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय जोन्हा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किये। सोमवार को जोन्हा में आयोजित मेधा प्रतिभा सम्मान समारोह में सुदेश कुमार महतो व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा ने इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सुदेश महतो ने कहा की पढाई के साथ-साथ हमारे जीवन में खेल का भी बहुत बड़ा महत्व है। खेल हमारे जीवन में अनुशासन के साथ-साथ शरीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच शकील अंसारी, प्रोजेक्ट उत्क्रमित प्लास टू उच्च विद्यालय की प्रिंसिपल मनीला ज्योति लकड़ा, सहायक शिक्षक श्रुति अर्पित सुमन तिग्गा, सहायक शिक्षक बलराम मुंडा, रमन मुंडा आदि उपस्थित थे।
इन खिलाड़यों ने जीता पदक
गोल्ड मेडलिस्ट-रिया करमाली, ममता कुमारी व पूजा कुमारी, सिल्वर मेडलिस्ट-सुनीता कुमारी, प्रिया कुमारी, मान्यता भारती, ब्रांज मेडलिस्ट-अल्पिता लकड़ा, सुमन कच्छप शामिल है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.