GA4-314340326 सिंहपुर कांटाडीह पथ जर्जर, ग्रामीणों में रोष

सिंहपुर कांटाडीह पथ जर्जर, ग्रामीणों में रोष

गडडों के बीच स्थित सड़क से गुजरते वाहन
तारकेश्वर महतो /silli(ranchi) गोला-मुरी मार्ग सिंहपुर चौक से सिंहपुर होते हुए कांटाडीह  गांव तक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। इसकी वजह से ग्रामीणों के साथ-साथ सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों एवं अस्पताल आने वाले मरीजों को हो रही है। ग्रामीण कृष्णा महतो ने बताया कि गांव का रास्ता बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण ग्रामीण एवं स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी हो रही है। इस रास्ते पर आसपास क्षेत्र के सबसे बड़ा अस्पताल सिंहपुर नर्सिंग होम स्थित है  साथ ही जिला एवं राज्य में बेहतर परीक्षा फल में अपनी परचम लहरा चुके आरटीसी हाई स्कूल सिंगपुर मुरी भी उसी रास्ते पर स्थित है। 

पैदल भी चलना हुआ मुश्किल

सड़क के बीच स्थित गडढा से गुजरती छात्रा 
सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दौरान होती है, जब लोग पैदल सामान लेकर पैदल भी नहीं निकल पाते हैं। इस दौरान जरूरी चीजों सहित स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि करीब 3 किमी रास्ता होने के बावजूद इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की समस्या को लेकर उन्होंने ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक कई बार आवेदन दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم