GA4-314340326 सिंगपुर नर्सिंग होम : मरीज की मौत के बाद डॉक्टर ने उसके आश्रित को दिया 13 लाख का मुआवजा

सिंगपुर नर्सिंग होम : मरीज की मौत के बाद डॉक्टर ने उसके आश्रित को दिया 13 लाख का मुआवजा

 

हंगामे के बाद पर डॉ. रमणेश ने दिया था आश्वासन।

 Anup Mahto | Silli (Ranchi)

सिंगपुर नर्सिंग होम मुरी में शनिवार सुबह करीब 7 बजे इलाज के दौरान जयलाल महतो की मौत हो गई। बताते चलें कि पेट में दर्द होने के बाद सिंगपुर नर्सिंग होम, मूरी में उसका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के दौरान उसके कमर से नीचे पूरा शरीर शून्य हो गया था, इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने डॉक्टर चेंबर में हंगामा हुआ था। लोग इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर मरीज दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने और इलाज का पूरा खर्च उठाने की मांग कर रहे थे। नर्सिंग होम के संचालक डॉ. रमणेश प्रसाद ने इलाज का सारा खर्च और मौत के बाद उसके परिवार का भरण-पोषण का जिम्मा लिया था। जयलाल का मेडिका रांची में 8 दिन तक इलाज चला था, जहां जांच में पता चला था कि जयलाल को ब्लड कैंसर है। मेडिका से पुन: 15 जुलाई को सिंगपुर नर्सिंग होम ले गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को जयलाल की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया डॉक्टर ने इलाज में कोई कमी नहीं की है। लेकिन, उन्होंने जयलाल के परिवार के भरण-पोषण का जिम्मा उठाया था, जो पूरा कर दिया। बताया जाता है कि डॉ. रमणेश ने जयलाल के परिजनों को 13 लाख रुपए का चेक दिया। जयलाल महतो का परिवार में पत्नी 12 साल का एक बेटा और 16 साल की बेटी है। बेटे का नाम सरोज महतो और बेटी का नाम मोनिका कुमारी बताया जाता है। जयलाल महतो टाटासिलवे में पेटी ठेकेदार के अंदर काम करता था। इधर, जयलाल की मौत के बाद कुछ लोग डॉक्टर पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह का आरोप लगा रहे थे। 

डॉ. रमणेश बोले-जीवन में उतार चढ़ावा आता है....

इधर, नर्सिंग होम के संचालक डॉ. रमणेश प्रसाद ने बताया जीवन में उतार-चढ़ाव आता रहता है। मैंने जयलाल महतो के परिजनों से जो कमिटमेंट किया था, वह पूरा कर दिया।

यह जानने के यह जरूर पढ़ें: ऑपरेशन के बाद मरीज का पूरा शरीर सुन्न..

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم