GA4-314340326 सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

सिल्ली पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

 

रैगिंग जागरूकता अभियान में शामिल छात्र


Silli (Ranchi) सिल्ली पॉलीटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को सम्मान सभा का आयोजन किया गया। समारोह में वैसे छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने  पिछले 12 से 18 अगस्त तक कालेज परिसर में चलाए गए रैगिंग निरोधक जागरूकता अभियान सप्ताह में भाग लिए। कॉलेज के निदेशक विष्णु ब्रोतो चट्टोपाध्याय एवं कॉलेज के प्राचार्य समीर ने शर्मा छात्र छत्राओं को पुरुस्कृत किया गया। मौके पर कॉलेज के निदेशक ने  कहा कि रैगिंग करना एक अपराध है और इस से बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा की सिल्ली पॉलीटेक्निक कॉलेज हमेशा से  रैगिंग फ्री कैंपस रहा है। साथ ही उन्होंने इस अभियान में शामिल छात्र छात्राओं को रैगिंग के प्रति औरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।  प्राचार्य समीर शर्मा कहा कि सिल्ली पॉलिटेक्निक अपने सभी छात्रों को रैगिंग रोकने के लिए सहायक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कॉलेज के पास परिसर में एक मजबूत रैगिंग विरोधी नीति है जो सभी प्रकार की रैगिंग पर रोक लगाती है और इसमें शामिल होने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान करती है।कार्यक्रम का समापन छात्र छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय की रैगिंग विरोधी नीति को कायम रखने की शपथ के साथ हुआ। इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم