GA4-314340326 Good News: सोनाहातू में स्टूडेंट एक्सप्रेस सेवा शुरू, छात्र-छात्राएं नि:शुल्क कॉलेज आ-जा सकेंगे

Good News: सोनाहातू में स्टूडेंट एक्सप्रेस सेवा शुरू, छात्र-छात्राएं नि:शुल्क कॉलेज आ-जा सकेंगे

स्टूडेंट एक्सप्रेस का स्वागत करतीं स्कूली छात्राएं।
ओमप्रकाश सिंह / Sonahatu (Ranchi):   सोनाहातू के स्टूडेंट्स के लिए सोमवार से निःशुल्क बस सेवा "स्टूडेंट्स एक्सप्रेस" शुरू हुई। उद्घाटन स्थानीय विधायक सुदेश कुमार महतो ने किया। प्रखंड के टांगटांग मैदान में आयोजित उद्धाटन समारोह में सुदेश महतो ने कहा- पढ़ेगा सिल्ली, बढ़ेगा सिल्ली के लक्ष्य को लेकर गांव के गरीब बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू गई है। इस बस से वे रोजाना रांची जाकर वहां के कॉलेजों में अब आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं। उद्घाटन समारोह में जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, जिप सदस्य मंजू सिंह मुंडा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, पूर्व जिप सदस्य वीणा मुंडा, जयपाल सिंह, संजय महतो, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक, तारिणी सिंह मुंडा, लखिन्द्रनाथ महतो, सत्यनारायण मुंडा, मुखिया सुरेंद्र मुंडा, अनिता देवी, धारनी देवी, रमेश मुंडा, सुशील महतो, विकास महतो आदि उपस्थित थे।

दो बसें रोजाना चलेंगी

छात्रा को बस पास देते सुदेश महतो।
इस निःशुल्क बस से किसी भी वर्ग के बच्चे रांची जा और आ सकते हैं। इसके लिए उन्हें आईडी कार्ड दिया गया है। 
प्रखंड से दो बसें रोजाना चलेंगी। टांगटांग चौक से सुबह 8 बजे बस खुलेगी। बारेंदा, जाड़ेया, बलुवाडीह, सोनाहातू होती हुई निर्धारित समय पर बुंडू और रांची जाएगी। सीएनजी इंधन से चलने वाली इस बस में जीपीएस, वाईफाई, सीसीटीवी कैमरे व एलसीडी लगे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक सीट पर हेल्प बटन है। छात्राओं की  सुरक्षा के लिए बस में महिला सुरक्षाकर्मी भी रहेंगी। अब छात्र-छात्राओं के लिये निःशुल्क कोचिंग, स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था की जा रही है। 

बस में चढ़ने के लिए कार्ड पंच करना होगा 


छात्रों के साथ सुदेश महतो
बस में सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई लगे होने से यह सुविधा होगी कि अपने मोबाइल फोन के जरिए बस पर नजर रख सकेंगे। बस में चढ़ने के लिए हर बार आईडी कार्ड पंच करना होगा, इससे पता चलेगा कि बच्चा कितने बार बस से उतरा और चढ़ा है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم