|
गोल्ड मेडलिस्ट के साथ सुजीत कुमार |
angara(ranchi) लोहरदगा जिला तैराकी संघ के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय लंबी दूरी तैराकी प्रतियोगिता में जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक गोल्ड सहित कुछ छह मेडल जीता। 30 मीटर मीटर ट्यूब रेस में सूरज जायसवाल ने स्वर्ण पदक, अमन जायसवाल ने 300 मीटर फ्री स्टाइल में रजत, 100 मीटर बटर फ्लाई में रजत, 100 मीटर बैक स्ट्रोक में कांस्य, 50 मीटर आईएम स्ट्रोक में कांस्य सहित कुल पांच पदक जीते। वाटर पोलो में संस्थान की टीम तीसरे स्थान पर रहते हुए में कांस्य पदक जीता। वाटर पोलो टीम के कप्तान अमन जायसवाल उपकप्तान रोहित क्षेत्री, राजेश मुंडा, प्रकाश गंझु, अमर गंझु, सौरव कुमार, गोपाल बेदिया, जगदीश बेदिया, राजू बेदिया, अक्षय रजवार, मुकेश बेदिया ने अच्छा खेल दिखाते हुए कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। सभी खिलाड़ियों को राज्य सभा सांसद धीरज साहू, लोहरदगा उपायुक्त डॉ. बाघमारे कृष्णा, एसपी आर रामकुमार ने ट्रॉफी, पदक, सर्टिफिकेट एवं नगद राशि देकर पुरुस्कृत किया। संस्थान के कोषाध्यक्ष रमन कुमार के नेतृत्व में 17 खिलाड़ियों की एक टीम लोहरदगा गई थी। संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार सहित संस्थान के महासचिव सत्यपाल राउत, सचिव राजकुमार, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार दीपू, बिजली बोर्ड के पूर्व महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह, परियोजना के सहायक अभियंता संतोष कुमार, कनीय अभियंता कृष्णा प्रसाद ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.