GA4-314340326 सिंगपुर अस्पताल की सड़क में इतने गड्ढे कि हिचकोलों से हिल जाते हैं एंबुलेंस में मुर्दे भी

सिंगपुर अस्पताल की सड़क में इतने गड्ढे कि हिचकोलों से हिल जाते हैं एंबुलेंस में मुर्दे भी

 

सिंगपुर अस्पताल रोड में गडढा
तारकेश्वर महतो /Silli (Ranchi) सिंगपुर अस्पताल के अंदर सड़क की हालत इतनी खराब हो सकती है बिना देखे आप कल्पना भी नहीं  कर सकते। सिंगपुर अस्पताल में ध्वस्त सड़क मुर्दों को अंतिम यात्रा में हिचकोले खिला रही है। संवेदना को इस तरह से तार-तार होते  सिंगपुर अस्पताल जाने वाले काटा डीह सड़क में देखा जा सकता है। ये रास्ता क्षेत्र के बेहतर शिक्षण संस्थान के नाम से  जाने वाले आरटीसी विद्यालय के साथ एक ओर अन्य भारत माता अस्पताल के अलावा आईटीआई सिंहपुर भी संचालित है।

मो. टीपू ने कहा -पैदल चलना भी मुश्किल, करेंगे धनरोपनी

मो. टीपू
जागरूक ग्रामीण मो. टीपू ने बताया कि ग्राम कांटाडीह और कलवाडीह के बीच आवागमन का रास्ता नहीं होने व जर्जर और कच्चा रास्ता होने से ग्रामीणजनों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। अब इस मार्ग में धानरोपनी करेंगे। लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं । लेकिन आज तक पक्की सड़क अब तक नहीं बनाई गई है। 

विवेक बोले- मरम्मत की गुहार लगा-लगाकर थक गए 

विवेक महतो
विवेक महतो ने कहा कि इस समस्या को लेकर  वर्षों से शासन-प्रशासन के सामने गुहार लगा रहे हैं, लेकिन समस्या से निजात आज तक नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों की माने तो इस स्थिति का सामना वर्षों से करना पड़ रहा है। किन्तु शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई निराकरण नहीं किया गया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم