घर के अंदर जाने का रास्ता। |
Uniqe House दो मंजिला घर। 11 कमरे और मस्जिद। यहां तक तो ठीक है। लेकिन, जब मैं आपसे यह कहूं कि यह घर जमीन पर नहीं, बल्कि जमीन के नीचे है, तो आप शायद यदि कहेंगे कि क्यों बेवकूफ बनाते हो यार। यह कैसे संभव है। लेकिन, आपके इस सवाल का जवाब हैं इरफान उर्फ पप्पू बाबा (Irfan Pappu Baba)। इरफान उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) के हरदोई (Hardoi) जिला अंतर्गत शाहाबाद (Shahabad) कस्बे में रहते हैं। इरफान ने इस घर को अपने गांव में ही मिट्टी के ऊंचे टीले को काटकर बनाया है। समाचार एजेंसी के मुताबिक इरफान ने वर्ष 2011 में फकीरी के जीवन में कदम रखा, तो उन्होंने अपने पुश्तैनी मकान को छोड़ दिया। बाद में उन्होंने बस्ती को भी छोड़ दी और गांव के एक निर्जन जगह पर स्थित मिट्टी के टीले को काटकर उसे गुफानुमा बनाकर उसी में रहने लगे। धीरे-धीरे उन्होंने इस कठोर और बंजर भूमि को एक कुदाल की मदद से खोदते-खोदते 12 साल में आशियाना का रूप दे दिया, वह भी एक-दो नहीं, बल्कि 11 कमरों का दो मंजिला। घर तैयार हो गया, तो उन्होंने इबादत के लिए एक मस्जिद भी जमीन के नीचे ही बना ली। पहली मंजिल से दूसरी में जाने के लिए सीढ़ी भी बनाई है। घर के अंदर जाने के बाद यह महसूस नहीं होता कि यह जमीन के ऊपर है या नीचे। तो चलिए अब इस वीडियो में पूरे घर को देखते हैं....
Uniqe House: A two-storey palace with 11 rooms under the ground and also a mosque, know how this became possible
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.