GA4-314340326 सिल्ली में हाथियों के आतंक से दहशत में ग्रामीण, वनविभाग की निष्क्रियता से रातभर जाग रहे लोग

सिल्ली में हाथियों के आतंक से दहशत में ग्रामीण, वनविभाग की निष्क्रियता से रातभर जाग रहे लोग

सिल्ली के जंगल में पहुंचा हाथी
तारकेश्वर महतो/ silli(ranchi) सिल्ली के आस पास  में जंगली हाथियों के बड़ी संख्या में झुंड की वजह से ग्रामीण दहशत में जी रहें है। रात रातभर हाथियों को भगाने के लिए जागना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी वन विभाग की तरफ से अभी तक कोई सक्रियता नहीं दिख रही है। अचानक इतने सारे हाथियों को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। सावधानी बरत रहे हैं। कई गांव के लोग हाथियों के डर से रतजगा करने को विवश हैं। दूसरी ओर वन विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में है। ग्रामीणों ने जान माल की साथ ही हाथियों के झुंड से सुरक्षा की गुहार लगाई है।इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग के द्वारा हाथियों को भगाने के लिए किसी भी तरह की पहल नहीं की जा रही है। न ही हाथियों को सुरक्षित जोन में भेजा जा रहा है और न ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए मशाल, टॉर्च या पटाखा का वितरण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही वन विभाग के वनरक्षी गौतम कुमार बोस ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न स्थानों में लगभग 35 हाथियों का झुंड सिल्ली  एवं आसपास क्षेत्र में अचानक प्रवेश कर गया है फिलहाल  किता के कोकड़ो जंगल में 23 हाथियों का झुंड जमा है वही 7 हाथी लोटा के समीप जंगल पर हैं। 5 हाथियों का झुंड हकेदाग गांव के आस पास है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। सभी को धीरे-धीरे बंगाल की ओर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم