|
बीओसीडब्लू कल्याण बोर्ड मेंबर पारसनाथ भोगता |
angara(ranchi) बीओसीडब्लू कल्याण बोर्ड झारखंड प्रदेश के सदस्य पारसनाथ भोगता ने कहा कि राज्य में श्रमिक हितों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। पारसनाथ भोगता मंगलवार को प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दी। पारसनाथ भोगता ने बताया कि विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों, कुटीर एवं लघु उद्योग, भवन निर्माण, क्रशरों में काम करनेवाले मजदूरों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मजदूरों को सेफटी किट, जूता, टोपी आदि नही दी जाती है। इससे हमेशा उनके जान का खतरा बना रहता है। ढेलुवाखूंटा व बेंती में बन रही प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण में मजदूरों को सेफटी किट नही प्रदान किया गया है। मजदूरों का निबंधन कराने में भी संस्थान रूचि नही ले रही है। ऐसे संस्थानों की जांच कर कारवाई की जाए। निबंधित मजदूरों के बाल-बच्चों का विभिन्न कौशल विकास केन्द्रों द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण की भी जांच होनी चाहिए। ईट भटठा व क्रशर में कार्यरत मजदूरों का सेफटी किट अविलंब मुहैया कराया जाए।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.