GA4-314340326 संत माईकल (+ 2)स्कूल,मूरी में स्वच्छता ही सेवा का अभियान चलाया

संत माईकल (+ 2)स्कूल,मूरी में स्वच्छता ही सेवा का अभियान चलाया

 

Silli (ranchi) संत माईकल (+2) स्कूल मूरी में स्वच्छता ही सेवा का अभियान चलाया गया। इस अभियान में पूरे विद्यालय की अच्छी तरह से सफाई की गयी। इस अभियान में विद्यालय के बच्चें,शिक्षकगण एवं प्रधानाचार्य ने भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में छात्र - छात्राओं ने टोलियों में बंटकर स्वेच्छा से कक्षाओं व विद्धालय मैदान में सफाई अभियान चलाया। कक्षाओं की  खिडकियों व मैदान की घास व कूड़ा साफ किया। बच्चों ने पुस्तकालय, कम्यूटर, लैब, प्रयोगशाला की भी सफाई की। इस मौके पर गंदगी को कूड़ेदान में डालने की शपथ ली। इस अभियान के तहत विद्यालय के सभी विद्यार्थीओ एंव शिक्षकगण ने यह शपथ लिया कि वे बस आज के दिन ही नही बल्कि हमेशा अपने विद्यालय एंव घरो के आस- पास भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देगें।

इस अभियान के तहत विद्धालय के छात्र एवं छात्राओं ने स्वच्छता के ऊपर कई तरह के आकर्षक चित्र प्रस्तुत किए एवम् पोस्टर स्लोगन के साथ  भाषण भी प्रस्तुत किये। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  सी. एल. प्रजापति ने विस्तार से बच्चों को साफ-सफाई के फायदों के बारे में बताये तथा ये भी बताये कि जब हमसब अपने विद्यालय एंव अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखेगें तभी हमारा देश रोग मुक्त देश होगा। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार  शिक्षक उत्पल कुमार, वेंकट राव, शिक्षिका मनीष सिंह, सुमानसी तिवारी, सपना दत्ता, हनी कश्यप आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم