GA4-314340326 ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया, निकला जुलूसे मोहम्मदी

ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया, निकला जुलूसे मोहम्मदी

silli(ranchi)  सिल्ली मुरी व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मस्जिदों में नमाज पड़ी गई। वहीं जुलूसे मोहम्मदी निकाली जिसमें छोटा मुरी, कलवाडीह,सुलुमजुड़ी आदि के लोग शामिल हुए। इस दौरान विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मुरी ओपी पुलिस प्रशासन भी खासतौर पर शामिल हुए। जुलूस गोला रोड, भिखारी चौक, बड़ा मुरी बजार, रेलवे बजार होते हुए सिंगपुर पथ पर समापन किया गया। इसके पश्चात मस्जिदों में मिलाद का आयोजन किया गया एवं सभी ने मोहम्मद साहब के लिए दुआ किया। मौके पर मो चांद हुसैन, मो मजिद, मो मंजूर, नूर मंसूर अली, यों हारुन हमेत काफी संख्या लोग शामिल थे। मोहम्मद चांद हुसैन ने बताया कि ये त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार रबी अव्वल की 12 वीं तारीख को ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم