सिल्ली थाना में दिया गया आवेदन। |
Anup Mahto/Silli (Ranchi): सिल्ली थाना क्षेत्र के ग्राम हरिडीह निवासी देवीचरण बेदिया, पिता स्व. लालजी बेदिया ने गांव के विजय करमाली पिता सावना करमाली पर कृषि लोन पास कराने का बहाने उसके बैंक खाता से 10 हजार निकालने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता देवीचरण के मुताबिक आरोपी विजय करमाली ने उसे 11 सितंबर को बताया कि तुम्हारा कृषि लोन पास हुआ है। इसके बाद उसे मां तारा डिजिटल स्टूडियो के संचालक चंदन कुमार के यहां ले गया, वहां बैंक खाता में 30 हजार पास होने की बात कहकर चेक करने के लिए अंगूठा लगवाया। उसके बाद उसके खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिया। पूछने पर बोला-लोन का पैसा पास नहीं हुआ है। इस बात पर उसे शक हुआ और ग्राहक सेवा केंद्र रामपुर में जाकर एक हजार रूपए निकाला, तब उसको मालूम चला कि उनके खाते से 10 हजार निकाल लिया गया है। इसके बाद उसने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से अपना बचत खाता का स्टेटमेंट निकाला है, जिसमें मां तारा डिजिटल स्टूडियो के संचालक चंदन कुमार के यहां से 10 हजार रुपए निकाले जाने का प्रमाण है।
स्टूडियो संचालक चंदन कुमार ने कहा...
मां तारा डिजिटल स्टूडियो के संचालक चंदन कुमार ने फोन पर बताया कि विजय करमाली ने कहा था कि ठेपा लगाने वाला मेरा भाई है और 10 हजार रुपए ले लिया। चंदन से जब यह पूछा गया कि विजय करमाली को जब पैसा दिए तो क्या ठेपा लगाने वाले देवीचरण बेदिया भी सामने था, तो उसने दुकान में भीड़ है का बहाना बनाकर अपना फोन काट दिया।
कृषि लोन के नाम दलाल हावी
सिल्ली में कृषि लोन दिलाने के नाम पर ब्लॉक से लेकर बैंक तक दलाल हावी हैं। बताया जाता है कि दलाल बैंककर्मियों से भी मिले हुए हैं, हर कृषि लोन पर कमीशन फिक्स है। नतीजा जो वास्तव में किसान है, दिन-रात मेहनत करता है, उसको कृषि लोन मिलता ही नहीं है, क्योंकि मेहनत करने वाले किसान खून पसीने से कमाए की गई पैसा घूस में दे नहीं सकता है। बैंक कर्मी जो वास्तव में किसान है और कृषि लोन के लिए जाता है तो उसको दर्जनों बार घुमाया जाता है ताकि वो मजबूर हो दलाल के माध्यम से आये।
In Silli, 10 thousand rupees were withdrawn from the farmer's account on the pretext of agricultural loan, complaint in the police station.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.