GA4-314340326 अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षकों के चयन प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी, एसडीओ ने की जांच

अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मध्य विद्यालय में शिक्षकों के चयन प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी, एसडीओ ने की जांच

जांच करती एसडीओ
आमोद कुमार साहू/ormanjhi(ranchi) अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मध्य विद्यालय इरबा में शिक्षक चयन हेतू प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की जांच करने मंगलवार को शिक्षा विभाग के एसडीओ दीप्ति कुमारी विद्यालय पहुंची। विद्यालय में शिक्षकों के चयन परीक्षा में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार की शिकायज पंसस सलमा खातून व पूर्व पंसस इम्तियाज ओहदार ने की थी। एसडीओ ने संबंधित कागजातों की जांच की। विद्यालय के प्राचार्य जैनुल अब्दुल व प्रबंध समिति के सदस्यों से पुछताछ की। उन्होने विद्यालय में मिल रही एमडीएम व सुविधा की भी जांच की। विद्यालय के रसोई में जाकर भोजन देखा। वहीं एमडीएम के लिए लाइन में खड़ी छात्राओं से बात कि एमडीएम में भोजन कैसा मिलता है। अंडा व फल किस दिन दी जाती है। उन्होने रसोइ के अंदर अंधेरा होने पर नाराजगी जाहिर की। कहा जल्द ही लाइट लगवा ले। पुछे जाने पर एसडीओ दीप्ति कुमारी ने बताया कि विभागीय जांच चल रही है। जांच उपरांत गड़बड़ी पाए जाने पर कारवाई होगी। मौके पर विद्यालय सचिव मंजूर अहमद अंसारी, सतार अंसारी के साथ समिति के सदस्य व शिक्षक आदि उपस्थित थे।

एक ही परिवार से हुआ शिक्षकों का चयन: पंसस सलाम खातून
विद्यालय का निरीक्षण करती एसडीओ
पंसस सलमा खतुन व पूर्व पंसस इम्तियाज ओहदार द्वारा शिक्षक चयन प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए विभाग को बताया था कि एक ही परिवार व उसके रिश्तेदारों का विद्यालय के शिक्षक के रूप में चयन किया गया है। इसके अलावे विद्यालय के अवैध रूप से काटे गए पेड़ व जर्जर विद्यालय भवन सहित कई मामले पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी जांच कर कारवाई की मांग की गई थी। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم