हाथी पीड़ीत परिवार से मिलते जयपाल सिंह |
जयपाल सिंह ने किया हाथी प्रभावित गांव में पटाखा का वितरण
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड पिछले 10-12 दिनों से क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम रहे हैं। हाथियों का झुंड जिस भी खेत से गुजरता है, उसे पूरी तरह नष्ट कर दे रहा है। इससे किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हुई है। हाथियों के डर से गांव में लोग रात-रात भर हाथों में मशाल लिए पहरा कर रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह ने खेतों की स्थिति देखते हुए मौके पर उपस्थित वनरक्षी जयप्रकाश को निर्देश दिया कि ग्रामीण व किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई कर जल्द से जल्द इन्हें मुआवजा दिलाए। जिला परिषद उपाध्यक्ष वीना चौधरी ने डीएफओ से फोन पर बात कर यहां की स्थिति से अवगत कराते हुए हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें। इस मौके पर पुर्व उपमुखिया जगदीश चन्द्र महतो, तरुन महतो वन रक्षी जेपी साहु समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.