GA4-314340326 नौ दिवसीय राधा रमण महोत्सव प्रारंभ

नौ दिवसीय राधा रमण महोत्सव प्रारंभ

 

नृत्य प्रस्तुत करती कलाकार 
silli(ranchi)  भक्ति वेदांत विद्याभवन गुरुकुल कुटाम परिसर में कलश यात्रा एवं जलाभिषेक के साथ नौ दिवसीय राधा रमण महोत्सव की शुरुआत हो गई। नगर कीर्तन एवं भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। महिलाए स्वर्णरेखा नदी से कलश में पानी भरकर अनुष्ठान स्थल तक कीर्तन करते हुए आई। कलश स्थापना के बाद प्रभु का अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान की पुष्पाभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। भागवत कथा एवं संध्या आरती के साथ पहले दिन का कार्यक्रम समाप्त हुआ।अनुष्ठान आठ अगस्त तक चलेगा । इसके अलावे जन्माष्टमी एवं आविर्भाव दिवस का भी भव्य आयोजन किया गया है। छह सितंबर को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन भी इस महोत्सव में शामिल होंगे। इस मौके पर भक्ति वेदांत विद्याभवन गुरुकुल के संस्थापक आचार्य दास गदाधर प्रभु, गुरुकुल के आचार्य करुणावतार प्रभु, भद्रंग प्रभु, कुरुश्रेष्ठ प्रभु, सतोका कृष्ण प्रभु, सुबल प्रभु, सचिसुता प्रभु, भागवत प्रभु, विजय प्रभु समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आज का कार्यकर्म में  अंतर स्कूल डांस एवं कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रांची के  संत माइकल स्कूल, डीएवी रांची एवं विवेकानंद स्कूल रांची के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीला, भक्ति गीत, डांस एवं भजन कीर्तन की शानदार प्रस्तुति की।  लोगों ने कार्यक्रमों की खूब सराहना की। इससे पूर्व दर्शन आरती एवं हवन  से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। देर देर शाम छौ नृत्य के माध्यम से भगवत लीला की प्रस्तुति की। देर शाम दास गदाधर दास ने भागवत कथा के कई प्रसंग सुनाए।  गुरुकुल के विद्यार्थियों ने कृष्ण लीला पर नाटक का भी मंचन किया। इस मौके पर असीम कृष्ण दास, भद्रंग प्रभु, स्टोक दास प्रभु, कुरुश्रेष्ठ प्रभु समेत काफी श्रद्धालु मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم