GA4-314340326 राहे में जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों ने कहा 80 प्रतिशत भुगतान के बाद हो सड़क का निर्माण

राहे में जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों ने कहा 80 प्रतिशत भुगतान के बाद हो सड़क का निर्माण

 

ग्रामसभा करते ग्रामीण
Rahe(ranchi) राहे-हाहे सड़क निर्माण में जमीन अधिग्रहण करने को लेकर बुधवार को राहे पंचायत सचिवालय  आम सभा का आयोजन किया गया। भू-अर्जन विभाग और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जमीन रैयत ओर ग्रामीणों की आम सभा हंगामा के साथ संपन्न हुई। भू-अर्जन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राहे -हाहे सड़क के चौड़ीकरण में राहे अंचल के पांच गांव के 24 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। राहे, कोकरोडीह, सताकी, कोन्ताटोली ओर पुरनाडीह गांव के अधिग्रहण होने वाले जमीन मालिक को व्यक्तिगत नोटिस दिया जाएगा। 

80 फीसदी भुगतान के बाद हो काम शुरू

इधर रैयत ओर ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि जमीन को चिन्हित कर ही रैयत का घोषणा करें, छूटे रैयत का नाम सूचीबद्ध किया जाय तथा 80 प्रतिशत भुगतान के बाद ही सड़क निर्माण किया जाय। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनिमियता उजागर किये। पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने ग्रामीणों की मांग के अनुसार ही कार्य करने का आश्वासन दिया। आम सभा में जमीन अधिग्रहण करने की सहमति बनी। आम सभा में राहे जिप सदस्य बादल महतो,उप प्रमुख उमेश महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनय महतो धीरज प्रकाश सिन्हा, देवगुण महतो, जवाहरलाल महतो, मुखिया कृष्णा पातर, गिरिबाला देवी, पांडु मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم