angara(ranchi) बरवादाग निवासी समाजसेवी भीष्मा लोहरा के पुत्र रौशन लोहरा से शनिवार को एक लाख रूपये की साइबर ठगी की गई। रौशन लोहरा वर्तमान में हेसल में रहता है। इस मामले में रविवार को रौशन लोहरा ने अनगड़ा थाना व साइबर थाना रांची में इसकी शिकायत की है। बताया जाता है कि शनिवार को रौशन लोहरा ने अपने बंद टाटा स्काई चैनल को चालू कराने के लिए कस्टमर केयर में बात की। इसके बाद से कस्टमर केयर से एक युवक ने फोन कर होप डिस्क एप को डाउनलोड करने को कहा। जैसे ही रौशन ने होप डिस्क को डाउनलोड किया मोबाइल हैंग कर गया। मोबाइल साइबर ठगों के नियंत्रण में आ गया। रौशन के पीएनबी बैंक के खाते में जमा 99201 रूपये की ठगी कर ली। इधर अनगड़ा थानेदार दिलेश्वर कुमार ने लोगों से किसी भी झांसे में आकर किसी प्रकार का ऐप डाउनलोड नही करने की अपील की है। कहा कि आधार कार्ड नंबर, पासवर्ड व ओटीपी भी किसी के साथ शेयर नही करें। बरती गई सावधानी से ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है।
आनलाइन ठगी: टाटा स्काई के कस्टमर केयर से की बात, एक लाख हो गया गायब
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.