GA4-314340326 इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग जागरूकता में आनलाइन ठगी से बचने के बताए गए उपाय

इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग जागरूकता में आनलाइन ठगी से बचने के बताए गए उपाय

 silli(ranchi)  श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वरा शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में एक दिवसीय इलेक्ट्रॉनिक बैकिंग जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का भारतीय रिज़र्व बैंक पटना के उपमहाप्रबंधक   मोनाजिर आरफीन ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। मोनाजिर आरफीन ने डिजिटल बैंकिंग के बारे में बहुत सारी जानकारी एब फ्रॉड से बचने  के लिए भी विस्तार से जानकारी  दिए। रूडसेट संस्थान के पूर्व प्रशिक्षणार्थी और प्रशिक्षण ले रहे मोबाइल रिपेयरिंग बैच के प्रशिक्षणार्थियों के साथ क्विज प्रतियोगिता किया गया। इस प्रतियोगिता में विजेयता प्रशिक्षणार्थी को उपहार भी दिया गया। रूडसेट संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने  धन्यवाद ज्ञापन किया।  70 रुडसेट संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों और कस्तूरबा गांधी स्कूल के  छात्राओं ने भी  भाग लिया। इस मौके पर   प्रबंधक कनक अग्रवाल, शोम्या शेखर और एल डी एम श्रीकांत कुमार के अलावे संस्थान के वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार, जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार महतो, महेश रूही दास, सुनील कुमार उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم