GA4-314340326 स्टूडेंट्स बस सेवा को जबरदस्त रिस्पॉन्स, राहे में 450 ने कराया रजिस्ट्रेशन

स्टूडेंट्स बस सेवा को जबरदस्त रिस्पॉन्स, राहे में 450 ने कराया रजिस्ट्रेशन

राहे में स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करने के लिए लगा कैंप।

Rahe (Ranchi):  स्थानीय विधायक सह आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो की पहल को स्टूडेंट्स की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुदेश महतो कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए राहे प्रखंड में भी निःशुल्क बस सेवा शुरू करनेवाले हैं, जो प्रतिदिन सुबह पतराहातू-इचाहातू से बस खुलेगी और नावाडीह, बुरुडीह, कोटांगदाग, डोमनडीह, गोमदामोड, राहे, चन्दनडीह, पोआदीरी होती हुई बुंडू व रांची जाएगी। बस  अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इस बस से कॉलेज आने-जाने वाले स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए गुरुवार को राहे प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाया गया। प्रखंड के 450 छात्र-छात्राओं ने इस बस का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन के बाद बस पास निर्गत किया जाएगा। इसी पास के जरिए स्टूडेंट्स रोजाना बुंडू या रांची जाकर कॉलेज में पढ़ाई करेंगे। रजिस्ट्रेशन कैंप में प्रभारी संजय सिद्धार्थ, प्रखंड अध्यक्ष रंगबहादुर महतो, रमापति सिंह मुंडा, प्रमोद सिंह, वीरेन्द्र महतो, मीरा महतो, बालेंदु महतो, हलधर पांडे, रजिस्ट्रेशन अधिकारी के रूप में जाफर जावेद अख्तर व मो. अहमद आदि मौजूद थे।

सोनाहातू में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स 

सोनाहातू प्रखंड में स्टूडेंट्स एक्सप्रेस बस सेवा की सफलता के बाद राहे प्रखंड में भी निःशुल्क बस सेवा शुरू की जा रही है। गुरुवार को सोनाहातू में विशेष मांग पर रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया जिसमें 343 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।

देखें वीडियो... स्टूडेंट्स का उत्साह 


Tremendous response to students bus service, 450 got registered in Rahe

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم