rahe(ranchi) खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डोमनडीह स्कूल मैदान में किया गया। छात्र- छात्राओं के लिए एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक,भाला फेंक आदि का आयोजन हुआ। जिसमें अंडर- 14 एवं अंडर -17 उम्र के प्रतिभागी शामिल हुये। इनके अलावे कब्बड्डी, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। हर इवेंट के लिये तीन-तीन विजेता घोषित किये। सफल प्रतिभागियों के बीच फाइनल मुकाबला शुक्रवार को किया जायेगा। मौके पर बीपीओ प्रवीण कुमार, खेल शिक्षक ललित सिंह मुंडा, नरेंद्र महतो, चन्दकान्त उरांव, नारायण स्वांसी, गंगाधर उरांव, सोमेन मंडल, असित कुंडू, पंचानन मुंडा, ज्योति बारला सहित साधन सेवी मौजूद थे।
rahe(ranchi) खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डोमनडीह स्कूल मैदान में किया गया। छात्र- छात्राओं के लिए एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक,भाला फेंक आदि का आयोजन हुआ। जिसमें अंडर- 14 एवं अंडर -17 उम्र के प्रतिभागी शामिल हुये। इनके अलावे कब्बड्डी, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। हर इवेंट के लिये तीन-तीन विजेता घोषित किये। सफल प्रतिभागियों के बीच फाइनल मुकाबला शुक्रवार को किया जायेगा। मौके पर बीपीओ प्रवीण कुमार, खेल शिक्षक ललित सिंह मुंडा, नरेंद्र महतो, चन्दकान्त उरांव, नारायण स्वांसी, गंगाधर उरांव, सोमेन मंडल, असित कुंडू, पंचानन मुंडा, ज्योति बारला सहित साधन सेवी मौजूद थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.