GA4-314340326 हाथियों के उत्पात से किसान परेशान, हाथियों ने किया ट्रैफिक जाम

हाथियों के उत्पात से किसान परेशान, हाथियों ने किया ट्रैफिक जाम

 

Sonahatu (ranchi) प्रखंड क्षेत्र के बांस वन में हाथियों का पूरा झुंड शनिवार सुबह प्रवेश कर गया है। शनिवार रात बांस वन के आसपास के गांव हितजारा, सेरेंगहातू,कूदाडीह,पोआदिरी, जिन्तु, बोटोसकरा आदि गांव निशाने पर है। शुक्रवार रात को झुंड बुंडू रेंज के रेलाडीह जंगल से निकल कर सोनाहातू में प्रवेश किये है। 

सोनाहातू प्रवेश करने के दौरान बुंडू-राहे सड़क में ट्रेफिक जाम रहा। हाथियों के सड़क पार होने में एक घण्टा समय लगा। राहे बीडीओ,ओपी प्रभारी,वन विभाग के अधिकारी सड़क में रहे ताकि ताकि कोई घटना न हो।  इस दौरान हाथियों के झुंड ने 20 एकड़ से अधिक खेत मे धान फसल को रौंद दिया है।कुदाडीह गांव के किसान, भुवनेश्वर लोहरा, घासीराम महतो, घासीराम सिंह मुण्डा     दुर्गा चरण महतो, पोआदिरी गांव के अचरज मुंडा, दिलीप महतो, मदन महतो, श्रीधर महतो, विक्रम स्वांसी, प्रशांत महतो, मुकेश महतो, बिरेन्द्र सिंह मुंडा, मनसाराम महतो, चक्रधर महतो , राकेश महतो, सैनाथ महतो, कृष्णा महतो,भूपेश महतो, महावीर मुंडा, संजय मुंडा, पांचू मुंडा,हरिहर स्वांसी आदि के खेत में लगी धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों की संख्या 50 से अधिक है जिस कारण वन विभाग भगाने में असफल हो रहा है।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم